Specs of Realme C2- Everything confirmed in Hindi
जेनरल
नमस्कार दोस्तों, आज मै आपको रीलमे क2 का विशेष विवरण हिन्दी में देने का रहा हूं। फोन का रिलीज डेट अप्रैल 2019 है । फोन का वजन 166 ग्राम है । फोन चार कलर में उपलब्ध हैं जो कि है डायमंड ब्लैक , डायमंड ब्लू , डायमंड रूबी और डायमंड सफायर । किसी भी फोन में सबसे ज्यादा जरूरी होता है फोन का प्रॉसेसर तो इसलिए मै आपको फोन के प्रॉसेसर के बारे में बताने जा रहा हूं ।
प्रोसेसर
फोन में मेडियाक्तेक का 2•0 गीगाहर्ट्ज पे बस्ड p22 वाला प्रोसेसर है जो कि 12 नैनोमीटर के टेक्नोलॉजी पे बसेड प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है ।
स्टोरेज और रैम
अगर बात करते है रैम की तो फोन में मिलता है एलपीडीडीआर4x रैम और स्टोरेज टाइप की बात करें तो फोन में इएमएमसी टाइप स्टोरेज है ।
अब बात करते है रैम और स्टोरेज की तो रील्मे C2 तीन वरियांट में अवैलेबल है जो कि ऐसे है :-
१.) रैम- 2 GB aur स्टोरेज - 16 GB
२.) रैम - 2 GB aur स्टोरेज - 32 GB
३.) रैम - 3 GB aur स्टोरेज - 32 GB
बैटरी और चार्जिंग
अब बात करते है बैटरी और चार्जिंग के बारे में तो रियलमे C2 में 4000 मिलियांफेयर कि बैटरी है । रीलमी C2 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है ।फोन में 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से मिल जाता है ।
डिस्प्ले
फोन में 6.10 इंच की स्क्रीन देखने को मिल जाती हैं । फोन में 720×1560 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है । फोन में 19.5.9 का स्क्रीन टू बॉडी एस्पेक्ट रेशियो मिलता है । फोन में अगर प्रोटेक्शन की बात करे तो उसमे गोर्रिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है ।
कैमेरा
फोन में पीछे की तरफ आपको 2 कैमेरा देखने को मिलता है जिसमें से पहला कैमरा 13 मेगापिक्सेल के साथ f/2.2 एपर्चर के साथ आता है और सैकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 एपर्चर के साथ है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का f/2.0 एपर्चर के साथ आता है । पीछे के साइड ऑटो फोकस मोड है लेकिन आगे के साइड ऑटो फोकस मोड का फिचर अवैलेबल नहीं है ।
सॉफ्टवेयर
फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि कलर ओएस 6•0 पे बेसड है ।
कनेक्टिविटी
फोन में वाइफी , जीपीएस और ब्लूटूथ v4•20 है फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट है । सिम की अगर बात करे तो मै आपको बता दू की फोन में डुअल सिम पोर्ट है जो कि नैनो सिम को सपोर्ट करता है । इसमें 4G volte का सपोर्ट मिल जाता है दोनों सिम में जिससे कि आप चाहे तो दोनों सिम में जियो को उस कर सकते है । फोन WiFi कॉलिंग को सपोर्ट करता है । नेटवर्क टाइप की अगर बात करू तो फोन GSM नेटवर्क को सपोर्ट करता है ।
पोर्ट और बटन्स
फोन में उपर के साइड कुछ भी देखने को नहीं मिलता है मगर नीचे के साइड आपको मिलता है स्पीकर उसके बगल में माइक्रो यूएसबी पोर्ट माइक और हैडफोन जैक । फोन के लेफ़्ट साइड में आपको मिलता है डेडीकेटेड सिम स्लॉट और वॉल्यूम उप एंड डाउन बटन राईट साइड में कुछ भी नहीं है सिवाय पॉवर बटन के ।
सेंसर्स
फोन में सभी तरह के सेंसर्स जैसे कि कंपास/मैग्नेटोमीटर , प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स , एक्सेलेरोमीटर , एंबिएंट लाईट सेंसर्स जैसे और भी बाकी सेंसर्स अवैलेबल है । फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर्स तो नहीं मिलता है मगर फेस अनलॉक मिल जाता है ।
मै आपको बता दूं कि फोन में अंदर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है और ना ही यूज किया जा सकता है क्यूकी अंदर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सिर्फ समोल्ड डिस्पले में सपोर्ट करता है लेकिन ये फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलता है । यूं ट्यूब्र में आपको काफी सारी विडियोज मिल जाएंगी बता हुए की हम लोग इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर लड़ा सकते है मगर मै आको बता दू की ऐसे विडियोज में सिर्फ एक थीम वैसा होता है जिसको डाल दिया जाता है तो ऐसे विडियोज से सावधान रहे ।
Comments